गरियाबंद : जिले के प्रभारी मंत्री श्री अमरजीत भगत के अनुशंसा पर कलेक्टर श्री प्रभात मलिक ने 2 निर्माण कार्य हेतु 10 लाख रूपये की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, जनपद पंचायत छुरा अंतर्गत ग्राम पंचायत खरखरा के ग्राम पण्डरीपानी में कचना धुरवा महाविद्यालय छुरा में आहाता निर्माण कार्य हेतु 5 लाख रूपये स्वीकृति दी गई है।
इसी प्रकार ग्राम पंचायत पाण्डुका में सामुदायिक भवन निर्माण हेतु 5 लाख रूपये की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है। क्रियान्वयन एजेंसी का दायित्व संबंधित जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को दिया गया है।