आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने जाने किन मांगो को लेकर कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन, जानें क्या है माजरा

✍️छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़ जिला संवाददाता विक्रम कुमार नागेश की रिपोर्ट

गरियाबंद : आगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संघ 409 जिला स्तरीय हड़ताल6सूत्रीय मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया जनघोषणा पत्र के वादे को पूरा नही करने पर प्रदेश भर कि कार्यकर्ता आक्रोश होकर हड़ताल कर रही है,रावण भाठा से पदयात्रा निकालकर सभी कार्यकर्ता माता एवम् बहनें क्लेक्टर ऑफिस जा कर गरियाबंद कलेक्टर महोदय को ज्ञापन दे कर जल्द से जल्द महिलाओं के स्थिति देखते हुए उचित निर्णय ले कर सभी नारियों के सम्मान में अपना कदम आगे बड़ाए इसी आशा के साथ सभी कार्यकर्ताओं ने कलेक्टर जी से मुलाकात कर चर्चा किए

ग्रामीण समाज में 90 प्रतिशत महिलाएं खेती पर निर्भर है तथा असंगठित क्षेत्रा में 98 प्रतिशत महिलाएँ है ग्रामीण महिलाओं को लगातार 16-18 घण्टे कार्य करना पड़ता है ADVERTISEMENTS: सुबह आटा पीसने से लेकर रात में बचा हुआ खाने का निवाला खाने तक उन्हें हाड़तोड़ मेहनत करनी पड़ती है संयुक्त परिवारों के विघटन होने से जैसे-जैसे एकांकी परिवार की संख्या बढ़ी इनमें न केवल महिलाओं को सम्मानित स्थान मिलने लगा बल्कि लड़कियों की शिक्षा को भी एक प्रमुख आवश्यकता के रूप में देखा जाने लगा वातावरण अधिक समताकारी होने से महिलाओं को अपने वयक्तित्व का विकास करने के अवसर मिलने लगे महिला शिक्षा समाज का आधार है भारतीय समाज में महिलाओं की स्थिति सदियों से दयनीय रही है, उनका हर स्तर पर शोषण और अपमान होता रहा है. पुरुष प्रधान समाज होने के कारण सभी नियम, कायदे, कानून पुरुषों के हितों को ध्यान में रख कर बनाये जाते रहे.

जिला अध्यक्ष मंजरी गुप्ता जी जिला उपाध्यक्ष कल्याणी मिश्रा,ब्लाक अध्यक्ष देवभोग अम्बिका बघेल, हेमिन निर्मलकर,मैनपुर, दुलारी साहू,फिंगेश्वर बिरेन्द्री बघेल, महेश्वरी,कचरा, एवम् हजारों की सख्या में कार्यकर्ता सहायिका मौजूद थी

Advertisement

VIKRAM NAGESH
VIKRAM NAGESH
विक्रम कुमार नागेश ( जिला संवाददाता) सैयद बरकत अली (जिला ब्यूरो) कार्यक्षेत्र - गरियाबंद
ताज़ा खबरे

Video News

"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है। 

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।