दुर्ग : दुर्ग जिले से प्रयागराज जा रही बस मध्यप्रदेश के शहडोल जिले में अनियंत्रित होने के कारण पलट गई। हादसे में कई यात्री घायल हुए हैं। घायलों यात्रीयो को उपचार के लिए हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। दरअसल घटना शहडोल जिले के गोहपारु पुलिस थाना क्षेत्र के ग्राम असवारी तिराहे के पास की है। बताया जाता है कि बस का ब्रेक फेल होने के कारण बस अनियंत्रित होकर पलट गई। बस के अनियंत्रित होकर पलटते ही वहां पर चीख पुकार होनी शुरू हो गयी। राह चलते लोगो की मदद से घायलो यात्रीयो को किसी तरह बस से बाहर निकाला गया।
बस मनीष सर्विस कंपनी की बताई गई है। घायलों के नाम और पते की जानकारी अब तक नहीं मिल पाई है। बता दें कि इसी स्थल पर 2 दिन पहले एक और बस हादसा हुआ था जिसमें ट्रक ड्राइवर की मौत हो गई थी। ब्यौहारी से शहडोल की ओर जा रही यात्री बस और ट्रक में जोरदार टक्कर हो गयी थी। घटनास्थल पर आये दिन हादसे होते रहते है इसके बाद भी परिवहन विभाग की ओर से वाहन की गति नियंत्रण के लिए कोई भी संकेतक बोर्ड नहीं लगाया गया है, जिससे दुर्घटना या कोई भी हादसे होना कम हो सके।