Cg24News-R :- ग्राम निपानी में “हनुमान जयंती” पर्व रामभक्त परिवार द्वारा 12 अप्रैल को धूमधाम से मनाया गया राहुल रघुवंशी के अनुसार सुबह 10 बजे दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर में हनुमान जी का विधिविधान से पूजापाठ किया गया।
दोपहर को हवन पूजन के पश्चात भोग भंडारा का आयोजन किया गया व शाम को भजन संध्या सरगम मानस परिवार हंचलपुर की तथा श्री सिताक्षी महिला मानस मंडली सिंगदेही की भव्य प्रस्तुति हुई कार्यक्रम में रामभक्त परिवार एवं समस्त ग्रामवासियों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया ।