ग्राम भरारी में 13 अप्रैल से प्रारंभ हुआ अखण्ड नवधा रामायण

(लव निर्णेजक) बिलासपुर : बिलासपुर रतनपुर मुख्य मार्ग पर स्थित ग्राम भरारी में 13 अप्रैल 2025 दिन रविवार से अखण्ड नवधा रामायण प्रारंभ हुआ है। जिसमें आसपास के अनेक रामायण/मानस मण्डली गायन वादन के लिए पहुंच रहे है। जिससे पूरा ग्राम अयोध्या धाम की तरह लग रहे है एवं पूरा गांव राम मय हो गया है।

वहीं यह कार्यक्रम 13 अप्रैल को नया तालाब से जलयात्रा के साथ प्रारंभ हुआ है। जो 22 अप्रैल दिन मंगलवार को गायन वादन तथा विश्राम होगा तथा 23 अप्रैल को कार्यक्रम का समापन भण्डारा प्रसाद वितरण के साथ होगा। इस मानस यज्ञ के आचार्य पं. अनिल कुमार पाण्डेय है। जिनके द्वारा पूरे विधि विधान से पूजन और आरती सुबह शाम पूरे श्रद्धा भक्ति के साथ सम्पन्न कराया जा रहा है। इस कार्यक्रम में समस्त ग्रामवासियों का भरपूर सहयोग प्राप्त हो रहा है।

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है। 

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।