रायपुर जिलाध्यक्ष अजय गुप्ता ने विधानसभा अध्यक्ष से मिलकर, श्रम सम्मान राशि,कार्यभारित,स्थायीकरण के लिये किया चर्चा
रायपुर : छत्तीसगढ़ दैनिक वेतनभोगी वन कर्मचारी संघ जिला रायपुर के जिलाध्यक्ष अजय गुप्ता ने विधानसभा अध्यक्ष माननीय श्री डॉ.रमन सिंह से मुलाकात कर आकस्मिकता कार्यभारित, स्थायीकरण, एवं राजीव स्मृति वन, तिल्दा, नवा रायपुर, सोंनडोंगरी, गोढ़ी, जोरा नर्सरी में कार्यरत दैनिक श्रमिको 4,000 रूपया श्रम सम्मान राशि भुगतान किये जाने के मांग को लेकर हुआ चर्चा।
वही डॉ.रमन सिंह ने कहा कि जो हो रहा है वह सहीं नही है, दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियो को श्रम सम्मान से वंचित करना उचित नही है।
👉यह भी पढ़े : स्कूल शिक्षा एवं ग्रामोद्योग मंत्री श्री यादव ने किया खादी महोत्सव का शुभारंभ
जिलाध्यक्ष ने यह भी अवगत कराया की छ.ग.राज्य लघु वनोपज संघ में, अधिकारी कर्मचारी का मनमानी बढ़ चुका है, मर्यादाविहिन बाते करते है अधिकारी, किसी को भी गाली गलौच करते रहते हैं। उन्होंने बताया कि छ.ग.राज्य लघु वनोपज संघ नवा रायपुर में पदस्थ बैठी है सचिव मैंडम जो एक महिला है किन्तु किसी भी प्रकार के सहानुभूति नही है। पूर्व से ही तानाशाह राज चला रहे है, प्रबंध संचालक अनिल साहु जो एक वरिष्ठ अधिकारी है वह भी दैनिक वेतन भी के लिये अनाप शनाप उल जूलूल शब्दों का प्रयोग करते है,मर्यादाहिन बाते करते हैं।
जिलाध्यक्ष ने ने आगे कहा की अगर हम कहें कि संस्कार की अधिक्ता है या कमी तो कोई कम नही है, बहुत ही खेद का विषय है जो एक निचले स्तर के दैनिक वेतनभोगी श्रमिक से छ.ग.राज्य लघु वनोपज संघ के प्रबंध संचालक बेतुका, गाली गलौच करते हैं। अगर स्थिति नही सुधरा तो वन धन भवन का घेराव भी किया जायेगा।




