चारामा में सभापति चुनाव के बाद जमकर हुआ हंगामा, विधायक सावित्री मंडावी धरने पर बैठे

कांकेर : जनपद पंचायत चारामा में स्थायी कृषि सभापति पद के चुनाव को लेकर बड़ा राजनीतिक विवाद खड़ा हुआ है। कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी रमशिला मंडावी को जीत मिलने के बावजूद उन्हें प्रमाण पत्र नहीं सौंपे जाने पर उस क्षेत्र की विधायक सावित्री मंडावी धरने पर बैठ गई हैं। जानकारी के मुताबिक, कृषि सभापति चुनाव में रमशिला मंडावी को ज्यादा मत मिले है वही भाजपा प्रत्याशी संतोषी सिन्हा को कम मत प्राप्त हुए। कांग्रेस की जीत सुनिश्चित होने के बावजूद निर्वाचन प्रक्रिया के अंत में प्रमाण पत्र नहीं दिया गया, जिससे कांग्रेस कार्यकर्ताओं में आक्रोश फैल गया। प्रमाण पत्र न दिए जाने के विरोध में विधायक सावित्री मंडावी ने चारामा जनपद कार्यालय के बाहर रातभर धरना देने की घोषणा की है। उनका कहना यह है कि जब जनता के बहुमत से निर्वाचित जनप्रतिनिधि को प्रमाण पत्र देने से रोका जा रहा है, तो यह लोकतंत्र के खिलाफ है। कांग्रेस समर्थकों का आरोप है कि जानबूझकर प्रशासनिक अड़चनें डालकर जीत को दबाया जा रहा है। चारामा में यह मामला अब गरमा चुका है और देर रात तक धरना जारी रहने की संभावना है। इस घटनाक्रम से इलाके में राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है, वहीं कांग्रेस ने इसे लोकतांत्रिक प्रक्रिया के विरुद्ध बताया है और चुनाव आयोग से हस्तक्षेप की मांग की है।

 

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।