नगर पालिका का रौद्र रूप.. मिटटी में मिल जाएंगे 200 से ज्यादा मकान और दुकान, अवैध कब्जा पर चलेगा प्रशासन का बुलडोजर

सक्ती : बेजा कब्जाधारियों की दुकान और मकान पर प्रशासन का बुलडोजर चलाने की तैयारी । बुधवारी बाजार में स्थित बेजा कब्जा कर दुकान मकान बनाने वालों को नगर पालिका की ओर से 3 दिन का समय देते हुए नोटिस जारी कर दिया है । बुधवारी बाजार में लगभग 167 लोगों को नोटिस जारी किया गया है । नए जिला बनने के बाद अब 10 साल बाद फिर से तोड़फोड़ की तस्वीर देखने को मिलेगी।

इस बार जिला प्रशासन ने बेजा कब्जा साफ करने के लिए कमर कस ली है। बुधवारी बाजार में कोरबा बस स्टैंड से लेकर शराब दुकान तक 200 से ज्यादा दुकान मकान बेजा कब्जा कर बनाए गए हैं, जिस पर दो दिन बाद जिला प्रशासन बुलडोजर चलाने वाली है। जिसके अलावा नगर पालिका के द्वारा निर्माण किए गए पसरा और दुकानों को पर भी बुलडोजर चल सकता है। वहीं इन सब को मिलाया जाए तो संख्या 400 से 500 तक हो जाती है।

नगर पालिका का रौद्र रूप.. मिटटी में मिल जाएंगे 200 से ज्यादा मकान और दुकान, अवैध कब्जा पर चलेगा प्रशासन का बुलडोजर

सक्ती जिला बनाए जाने के बाद कलेक्टर एसपी और पुलिस लाइन की स्थापना की गई। कलेक्टर और एसपी ऑफिस को जेठा में बनाया गया है। पुलिस लाइन की स्थापना सक्ती के बुधवारी बाजार ग्राउंड के सांस्कृतिक भवन को पुलिस लाइन कार्यालय बनाकर स्थापित किया गया। पुलिस लाइन के चारों ओर बेजा कब्जा के दुकान मकान बने हुए हैं। जिस वजह से बड़ी गाड़ियां पुलिस लाइन तक पहुंचाना काफी कठिन हो गई है। जिसको को लेकर जिला प्रशासन अवैध कब्जा के बनाए गए मकानों और दुकानों पर बुलडोजर चलने की तैयारी कर रही है। अवैध निर्माण को तोड़कर चौड़ी सड़कें बनाने की तैयारी कर रहा है।

नगर पालिका का रौद्र रूप.. मिटटी में मिल जाएंगे 200 से ज्यादा मकान और दुकान, अवैध कब्जा पर चलेगा प्रशासन का बुलडोजर

अवैध कब्जा तोड़ने के लिए पूरी तैयारी हो गई है। नगर पालिका द्वारा अभी लगभग 167 लोगो को अवैध कब्जा खाली करने के लिए नोटिस जारी कर दिया गया है। और शुक्रवार के बाद कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी। व्यस्थापन के लिए फिलहाल कोई व्यवस्था नहीं की गई है। भविष्य में इसको लेकर योजना बनाई जाएगी

Advertisement

 
ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।