कोरबा : शहर में युवक ने एक्टिवा पर किक मारते ही अचानक आग लग गई। और फायर ब्रिगेड को कोई बुला पाता एक्टिवा पूरी तरह से जलकर खाक हो गया। युवक ने एक्टिवा को सेकंड हैंड खरीदी थी, यह मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है। सर्वमंगला रोड निवासी अनवर खान अपने दोस्त इमामुद्दीन के साथ एक्टिवा में चाय पीने के लिए पुराने बस स्टैंड गया था।
दोस्त इमामुद्दीन ने एक्टिवा को स्टार्ट करने के लिए किक मारी तो अचानक आग लग गई। उसको कुछ समझ में आता तब तक आग बहुत ज्यादा फैल चुकी थी। वहीं पास खडे लोगों ने पानी डालकर आग बुझाने की कोशिश भी की। लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका। एक्टिवा में अचानक आग लगने की सूचना लोगों ने फायर ब्रिगेड को जब दी, तब तक एक्टिवा जल चुकी थी।
बता दे कि 1 दिन पहले ही ट्रांसपोर्ट नगर स्थित ऑटो डील की दुकान से युवक ने 40 हजार रुपए में उस एक्टिवा को खरीदा था । पहली बार ही वह इस एक्टिवा में घूमने निकला था। उसने एक्टिवा को पहली किक घर से निकलते वक्त मारी थी, जबकि दूसरी किक लगाते ही वह जलकर राख हो गई। फिलहाल लोगों की सूचना देने पर ही पुलिस पहुंचकर इस बारे में जानकारी ले रही है कि आखिर आग के पीछे क्या वजह हो सकती है।




