अवैध रेत परिवहन पर कार्रवाई, रेत माफियाओं में मची हड़कम

रिपोर्टर – गौतम बंजारे सारंगढ़

सारंगढ़ क्षेत्र में अवैध रेत परिवहन के खिलाफ प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। तहसीलदार कोमल साहू ने सरिया से ओडिशा की ओर जा रही रेत से भरी हाइवा को पकड़ा और उसे जब्त कर आगे की कार्रवाई के लिए थाना प्रभारी सरिया को सुपुर्द कर दिया।

जानकारी के अनुसार वाहन क्रमांक CG-13-D-2151 को चालक समसाद नौगट्टा (सरिया) से रेत भरकर भुकता (ओडिशा) ले जा रहा था। कंचनपुर बैरियर के पास वाहन की जांच की गई, जहां चालक के पास रेत परिवहन से जुड़े कोई वैध दस्तावेज नहीं मिले।

चालक ने पूछताछ में वाहन मालिक का पता भी भुकता (ओडिशा) का बताया।

अवैध रेत परिवहन में पकड़ी गई हाइवा को जब्त कर थाने में रखा गया है। इस कार्रवाई के संबंध में पूरा प्रकरण तैयार कर एसडीएम महोदया के माध्यम से कार्यालय कलेक्टर (माइनिंग शाखा) को विस्तृत प्रतिवेदन भेजा जाएगा।
माइनिंग शाखा द्वारा नियमानुसार जुर्माना और अन्य दंडात्मक कार्रवाई आगे की प्रक्रिया के बाद की जाएगी।

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है। 

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।