गरियाबंद। जिले में अवैध धान परिवहन के विरुद्ध पुलिस की सख्त कार्रवाई लगातार जारी है। थाना देवभोग और छुरा पुलिस के द्वारा दो अलग-अलग मामलों में ओड़िशा से अवैध रूप से लाये जा रहे धान को जब्त किया गया है।
बुधवार 14 जनवरी को थाना देवभोग पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुये ओड़िशा की ओर से आ रहे एक ट्रक को रोका, जांच के दौरान ट्रक क्रमांक सीजी-04-ओडी-9199 से 600 कट्टा यानी 240 क्विंटल अवैध धान बरामद किया गया।
वहीं दूसरी कार्रवाई में थाना छुरा पुलिस ने बोलेरो पिकअप वाहन क्रमांक ओडी-26-एच-3330 को पकड़ा, जिसमें 100 कट्टा यानी 40 क्विंटल धान अवैध रूप से बिक्री के लिए परिवहन किया जा रहा था।
दोनों मामलों में पुलिस ने कुल 700 कट्टा यानी 280 क्विंटल धान और दो चारपहिया वाहनों को जब्त कर समक्ष गवाहों के सामने संबंधित विभाग को सुपुर्द किया है।
गरियाबंद पुलिस के अनुसार, बीते 02 माह 05 दिवस में दीगर राज्य से आने वाले अवैध धान परिवहन के विरुद्ध की गई कार्रवाई में अब तक 4325.75 क्विंटल धान, जिसकी कीमत लगभग 1 करोड़ 22 लाख 7 हजार 825 रुपये है, जब्त किया जा चुका है।




