“छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़” के लिए कोंडागांव से प्रोनित दत्ता की रिपोर्ट
कोंडागांव : मुखबिर से सूचना मिलते ही कोंडागांव पुलिस की टीम मर्दापाल चौक में घराबंदी कर मनीष ट्रेवल्स की बस CG 07 CC 9844 का इंतजार कर रही थी जैसे ही बस पहुंची बस को रोक कर चेक किए। मुखबिर के बताए गए हुलिए वाले व्यक्ति से पूछताछ करने व उसके सामान की तलाशी लेने पर दो अलग अलग बैग से 5 नग 2 नग टोटल 7 पैकेट गांजा जब्त की गई।
पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर आरोपी ने अपना नाम शिवप्रसाद भास्कर बताया व पिता स्व. भगतराम भास्कर उम्र 29 वर्ष जाति गांडा भेरमबंद महारापारा कोतवाली दंतेवाड़ा छत्तीसगढ़ का निवासी बताया। जिसके पास से 7 पैकेट गांजा, वजन 19 किलो है।
इसकी अनुमानित कीमत 3,80,000 रूपये बतया गया. आरोपी को धारा 20 बी नारकोटिक एक्ट के तहत पूरे साक्ष्य पाए जाने पर अपराध क्रमांक 246/2022 धारा 20बी नारकोटिक एक्ट अपराध पंजीबद्ध कर न्यायालय में पेश किया गया एवं न्यायालय के आदेश से आरोपी को जेल भेजा गया।




