कोरबा : कोरबा जिले में मौजूद महाविद्यालयों मे से एक महाविद्यालय को अंग्रेजी माध्यम कॉलेज के रूप में विकसित किया जाएगा। अंग्रेजी माध्यम कॉलेज विकसित होने से जिले के स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी स्कूलों से कक्षा 12वी पास करने वाले विद्यार्थियों को जिले मे ही उच्च शिक्षा प्राप्त करने की सुविधा मिलेगी।
कलेक्टर श्री संजीव झा ने कॉलेज चयन और इसके लिए विस्तृत कार्य योजना बनाने के निर्देश समय सीमा की साप्ताहिक समीक्षा बैठक में दिये। उन्होने जिले में उच्च शिक्षा के नोडल अधिकारी से जिले में मौजूद कॉलेजो की विस्तृत जानकारी ली तथा अंग्रेजी माध्यम कॉलेज विकसित करने के लिए उपयुक्त कॉलेज के चयन से संबंधित कार्य योजना प्रस्तुत करने के निर्देश दिये।




