CG-24 NEWS :- प्रदेश स्तरीय मितानिनों बहनें अपनी मांगों को लेकर एक अप्रैल से अनिश्चित कालीन हड़ताल पर जाएंगे दिनांक 12/3/2022 को प्रदेश स्वास्थ्य मितानिन संघ द्वारा रायपुर में संघ का बैठक रखा गया जिसमें 18 जिले से पदाधिकारी व अन्य bc,sps,mt मितानिन साथी उपस्थित थे जिनके सर्व सम्मति से तीन सूत्रीय मांगो को लेकर राजधानी रायपुर मे दिनांक 1/4/2022 से रायपुर मेंअनिश्चित कालीन हड़ताल करने का निर्णय लिया गया।
प्रमुख मांगे :-
(1) bc,sps ac,mt, hd,मितानिन को 100 % राज्यांश दिया जावे।
(2) चुनाव पुर्व घोषणा पत्र में मितानिन कार्यक्रम के सभी मितानिनों को 5000-5000 हजार रुपये अतिरिक्त राशि देने का वायदा पुरा किया जावे।
(3) shrc द्वाराबहुत से bc,sps,mt को गाईडलाईन का पालन नहीं करते हुए एकपक्षीय कार्यवाही कर निकाला गया जिसकी दुबारा निष्पक्ष जांच किया जावे एवं जांच shrc से कोई न हो।
उक्त जानकारी प्रदेश स्वास्थ्य मितानिन संघ के प्रदेश सचिव नंदकुमार ठाकुर ने दी ।