रिपोर्टर महेश प्रजापति रायपुर

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आज आयकर विभाग ने लोहा कारोबारियों के ठिकानों पर तड़ातड़ छापेमारी कार्रवाई शुरू की। शुरुआती जानकारी के अनुसार 2 से 3 बड़े कारोबारियों के करीब 50 ठिकानों पर एक साथ रेड चल रही है।
सूत्रों के मुताबिक ओम स्पंज, देवी स्पंज और हिंदुस्तान क्वाइल के संचालक जांच के दायरे में हैं। इनसे जुड़े जमीन कारोबारियों के ठिकानों पर भी आयकर टीम ने दबिश दी है। कार्रवाई के दौरान किसी भी तरह की बाधा ना हो, इसके लिए 100 से अधिक CRPF जवानों की तैनाती की गई है।
दो महीने पहले भी हुई थी बड़ी रेड
लगभग दो महीने पहले छत्तीसगढ़ में ED की बड़ी कार्रवाई हुई थी, जिसमें रायपुर, बिलासपुर और धमतरी के प्रमुख कारोबारियों के ठिकानों पर छापेमारी की गई थी।
ED के अनुसार यह छापा कस्टम मिलिंग घोटाले से जुड़ा था और घोटाले के पैसों से प्रॉपर्टी की खरीदी-बिक्री किए जाने के सबूत मिले थे।
रायपुर में रहेजा ग्रुप, जबकि बिलासपुर में सुल्तानिया ग्रुप के मीनाक्षी सेल्स के ठिकानों पर ED ने दबिश दी थी। मामला वित्तीय लेन-देन और मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़ा माना जा रहा है।




