”सैया भई कोतवाल तो डर काहे का” जांजगीर-चांपा जिला पंचायत दफ्तर बना जुए का अड्डा, कांग्रेस जिला पंचायत पत्नी के ऑफिस में जुआ खेलते मिले अध्यक्ष के पति और बीजेपी जिला पंचायत सदस्य सुमित प्रताप
संतोष देवांगन,जांजगीर-चांपा/जिले के जिला पंचायत के दफ्तर में बावन परियों की महफिल जमती है। यहां पर कोई अराजक तत्व नहीं, बल्कि कांग्रेस जिला पंचायत अध्यक्ष के पति यश्वंत चंद्रा और बीजेपी जिला पंचायत सदस्य के पति सुमित प्रताप सिंह अपने साथियों के संग महफिल जमाए बैठे हुए थे।

बतादे की आज ही सामान्य सभा की बैठक थी और बैठक के बाद जिला पंचायत अध्यक्ष पत्नि के ऑफिस (चेंबर) में अध्यक्ष पति और साथियों द्वारा जुए का फड़ जम गया। जानकारी पर जब मीडिया इस बावन परियों की महफिल में पहुंची, तो इन जन प्रतिनिधियों के पतियों ने मीडिया वालों को रौब भी दिखाए ,लेकिन जुए का खेल बंद नहीं किया । वहीँ टेबल पर ताश के पत्तों के साथ रुपए भी नजर आ रहे हैं।


वहीँ जिला पंचायत सदस्यों का कहना है कि ये तो रोज का ही खेल है, लेकिन पहली बार कैमरे में रिकॉर्ड हुआ है। मामले की खबर जब जिला पंचायत के CEO और अध्यक्ष को मिली तो उन्होंने कहा कि वे सामान्य सभा की बैठक में मौजूद नहीं थे। जिसकी वजह से उन्हें इस बात की जानकारी नहीं है, जांच कराने के बाद कुछ कहा जा सकता है। अब यह कैसे हो सकता है जब रोज का ही खेल है यह बता रहे है और CEO और अध्यक्ष को पता नहीं , यह बात समझ से परे है। कहावत है जब सैय्या हो कोतवाल तो डर कहे का…?