रायपुर : राजधानी रायपुर तेलीबांधा थाना क्षेत्र से एक्सटार्शन और फायरिंग के फरार आरोपित को मुंबई पुलिस ने गिरफ़्तार किया है । आरोपी ने वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपि भागकर रायपुर के सतनामीपारा क्षेत्र में छिपा हुआ था।
बता दे की : पुलिस ने दो और आरोपित जो हत्या के मामले में जेल जा चुके हैं, उनको भी गिरफ्तार किया है। जो मूलतः मुंबई के ही निवासी है। फिलहाल रायपुर पुलिस मकान मालिक पर किरायेदार की जानकारी थाने में नहीं देने के अपराध में कार्रवाई करेगी। मुंबई पुलिस आरोपित को न्यायालय में पेश कर ट्रांजिट रिमांड पर रायपुर से मुंबई लेकर जाएगी।





