राजनांदगांव।
आज पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं वरिष्ठ जननेता आदरणीय श्री धनेश पटीला जी के जन्मदिन के अवसर पर छत्तीसगढ़ लोधी समाज के प्रदेश कोषाध्यक्ष एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता विष्णु लोधी ने उनसे भेंट कर आत्मीय बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित कीं।
इस अवसर पर विष्णु लोधी ने कहा कि धनेश पटीला जी का राजनीतिक व सामाजिक जीवन जनसेवा, सादगी और जनहित के कार्यों से परिपूर्ण रहा है। उनके अनुभव, दूरदर्शिता और नेतृत्व से प्रदेश को सदैव लाभ मिला है। उन्होंने ईश्वर से धनेश पटीला जी के उत्तम स्वास्थ्य, दीर्घायु एवं सक्रिय सार्वजनिक जीवन की कामना की।
विष्णु लोधी ने यह भी कहा कि ऐसे अनुभवी जननेताओं का मार्गदर्शन युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणास्रोत है और समाज व प्रदेश के विकास में उनकी भूमिका सदैव महत्वपूर्ण रही है।
राजनांदगांव से दीपक साहू की रिपोर्ट 




