Cg24News-R :- ग्राम चंदखुरी में किसान–मजदूर अधिकार सभा की तैयारी को लेकर महिलाओं की बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक में मनरेगा, पेंशन एवं प्रधानमंत्री आवास योजना से जुड़े मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई तथा 18 जनवरी को आयोजित किसान–मजदूर अधिकार सभा को सफल बनाने को लेकर रणनीति तय की गई।
इस बैठक में हिरन साहू, लता, गिरजा, मिलन देशमुख, पूनम, चित्ररेखा, मालती, गायत्री ठाकुर, पुष्पा, सुभद्रा, उर्वशी देशमुख, राधा ढीमर, दुर्पत लोधी, सुरेखा, दुलारी, रातरानी, सुनीता यादव, बिन्दा यादव सहित आधा दर्जन से अधिक महिला कार्यकर्ता उपस्थित रहीं।
महिलाओं ने कहा कि मनरेगा में काम बंद होने, पेंशन में नाम कटने तथा प्रधानमंत्री आवास योजना में पात्र होने के बावजूद नाम हटाए जाने से ग्रामीण परिवारों को गंभीर परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बैठक में इन मुद्दों को किसान–मजदूर अधिकार सभा में प्रमुखता से उठाने तथा प्रशासन के समक्ष मजबूती से रखने का निर्णय लिया गया। मार्गदर्शन के लिए ढालेश साहू उपस्थित थे। कहा यह किसानों और मजदूरों की सामुहिक मुआवजा, रोजगार और मूल अधिकार की लड़ाई है।