
परशुराम दल की विभिन्न ज़िला इकाइयों ने आज संतोष वर्मा के बयान को लेकर ज़ोरदार विरोध प्रदर्शन किया। राष्ट्रीय अध्यक्ष गंगाधर शर्मा और प्रदेश अध्यक्ष सुजीत कुमार झा के आह्वान पर आयोजित इस राज्यव्यापी विरोध कार्यक्रम में संतोष वर्मा का पुतला दहन किया गया।
नेताओं ने स्पष्ट चेतावनी दी कि ब्राह्मण बेटियों का किसी भी प्रकार का अपमान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। परशुराम दल की सभी इकाइयों ने राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन भी सौंपा, जिसमें संतोष वर्मा को तत्काल पद से बर्खास्त करने और उनके खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई की मांग की गई है।
छत्तीसगढ़, उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश सहित कई राज्यों में संगठन की इकाइयों ने एकसाथ पुतला दहन कर अपना रोष प्रकट किया और आरोपित के खिलाफ जल्द से जल्द कार्रवाई की मांग दोहराई।




