15 वें वित्त राशि की मांग पर बिफरे सरपंच : धरना प्रदर्शन की चेतावनी

गरियाबंद जिले की पांचों जनपद के सरपंचों ने सौंपा ज्ञापन , एक सप्ताह की मोहलत, मांग पूरी नहीं होने पर धरना प्रदर्शन की चेतावनी

गरियाबंद। बुधवार की शाम को जिले के पांचों जनपद पंचायतों के सरपंच संघ अध्यक्षों सहित बड़ी संख्या में अन्य सरपंचों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर कलेक्टर व जिला पंचायत सीईओ को 15 वें वित्त की लंबित राशि की मांग करते हुये ज्ञापन सौंपा है।

सरपंचों ने कहा कि विगत काफी अर्से से 15 वें वित्त की राशि नही मिली है, जिसके कारण ग्राम पंचायतों में मूल भूत सुविधाओं से ग्रामीण वंचित हो रहे हैं।

पांचों ब्लॉक के सरपंच संघ अध्यक्षों ने अपनी मांग रखते हुये, एक सप्ताह में पंचायतों को राशि जारी किये की बात कही है। शासन के द्वारा एक सप्ताह में राशि जारी नही किये जाने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी गई है।

मांग पत्र सौपने वालों में गरियाबंद सरपंच संघ अध्यक्ष कोमल ध्रुव, फिंगेश्वर सरपंच संघ अध्यक्ष हरीश साहू, छुरा सरपंच संघ अध्यक्ष पन्ना लाल ध्रुव , सहित अन्य जनपद के सरपंच गण मौजूद रहे।

Advertisement

"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के लिए किरीट ठक्कर की रिपोर्ट
"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के लिए किरीट ठक्कर की रिपोर्टhttps://chhattisgarh-24-news.com
किरीट ठक्कर "छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" संवाददाता
ताज़ा खबरे

Video News

"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है। 

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।