Cg24News-R :- ग्राम निपानी में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी कृष्ण जन्माष्टमी पर्व रामभक्त परिवार द्वारा धूमधाम से मनाई गई शाम 7 बजे गोपाल मंदिर में पूजा अर्चना के बाद कृष्ण की टोली बाजा-गाजा के साथ गली भ्रमण किया और शीतला मंदिर से सिन्हा भवन होते हुए दुर्गा मंच के पास रात्रि 10 बजे गांव के सरपंच राजेश ठाकुर व रामभक्त परिवार के अध्यक्ष एवं संयोजक गौरव सिन्हा ने कृष्ण जी का पूजार्चना कर दहीलूट का कार्यक्रम संपन्न किया।
कार्यक्रम में समिति के उपाध्यक्ष अजय साहू, सचिव राहुल रघुवंशी, निलेश सिन्हा, गिरिवर सिन्हा, हेमंत सिन्हा, प्रेम लाल सिन्हा, रवि साहू, रामभक्त परिवार के समस्त सदस्य व पदाधिकारी, गांव के ग्वाल-बाल तथा पूरे ग्रामीणों ने बड़-चड़कर हिस्सा और कृष्णास्टमी पर्व धूमधाम से मनाया ।