हर घर तिरंगा अभियान को लेकर पाटन में बैठक सम्पन्न

*हर घर तिरंगा अभियान को लेकर पाटन में बैठक सम्पन्न, हर घर तिरंगा झंडा फहराने के लिए 10 अगस्त से 14 अगस्त तक पूरे मंडल में निकाली जाएगी यात्रा* 

पाटन : हर घर तिरंगा झंडा फहराने के लिए 10 अगस्त से 14 अगस्त तक पूरे मंडल में यात्रा निकाली जाएगी। इसी तैयारी को लेकर विश्राम गृह, पाटन में बैठक सम्पन्न हुई। बतादें कि यह बैठक “हर घर तिरंगा” अभियान की सफलता हेतु रणनीति और जनभागीदारी सुनिश्चित करने के लिए आयोजित की गई थी।

*👉यह भी पढ़े : नगर पंचायत पाटन अध्यक्ष श्री योगेश निक्की भाले ने किया निर्माणाधीन प्रा.शाळा भवन का निरीक्षण*

वही इस बैठक में प्रमुख रूप से प्रभारी प्रीतपाल बेलचंदन, सहप्रभारी राहुल पंडित, मंडल अध्यक्ष रानी बंछोर, नगर पंचायत अध्यक्ष योगेश विक्की भाले, उपाध्यक्ष निशा सोनी, महामंत्री कृष्णा साहू, मेहतार वर्मा, दामोदर चक्रधारी, हरीशंकर साहू, केशव बंछोर, केवल देवांगन, प्रकाश बिजोरा, नगेन्द्र कथपय, पितेंद्र निर्मलकर, किरण बंछोर, रोशन वर्मा, मिलन देवांगन, गोवर्धन बिजोरा, खेमिन साहू, चंद्रप्रकाश देवांगन, विजयकांत बंछोर, आदित्य सावर्ण, विनोद बाज, राजेन्द्र वर्मा, भीजराम यादव, अतीस संपदा, कुणाल वर्मा, परस साहू, राजकुमार देवांगन, गीतेश्वरी संपदा, रमेश धु्र्वेधर, कोमल साहू, ताराचंद वर्मा, हरप्रसाद आइडल, घनाराम ठाकुर, विद्यासागर निषाद, चितरंजन साहू, रवि ठाकुर सहित भाजपा के अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है। 

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।