ग्राम पंचायत निपानी : नवनिर्वाचित सरपंच राजेश ठाकुर व पंचों ने लिया पद एवं गोपनीयता की शपथ और पूरे गांव के लिया किया भंडारा का आयोजन ।
इस अवसर पर पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष अशोक साहू, जिला पंचायत सदस्य नोमिन ठाकुर,जनपद सदस्य रश्मि वर्मा-भेद वर्मा,दिनेश साहू, दीपमाला जैन, सोहन जोशी, अजय साहू, भोज रघुवंशी,पूर्व सरपंच सीता सिन्हा, जोन प्रभारी भेस आठे, पंचायत सचिव मकसूदन साहू, रोजगार सहायक डाकेश्वरी साहू एवं ग्रामीणजन संतोष ठाकुर, बहुर निषाद, धनेस सिन्हा, चेतन पांडे, फिरोज खान, सोनू, राहुल रघुवंशी समस्त नवनिर्वाचित पंच गण, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, मितानिन तथा गांव के महिला पुरुष उपस्थित थे।
Advertisement



