सुबह 10 बजे से रात्रि 10 बजे तक शांतिपूर्वक ढंग से संचालित हो रहा शराब दुकान, प्रशासन के अधिकारी कर्मचारी है मुस्तैद
पाटन : असोगा में सरकारी शराब दुकान सोमवार से पुनः खुल गया है। सोमवार को रानीतराई में बाजार होने के वजह से शराब दुकान खुलने की जानकारी आग की तरह फैल गई। जिससे बाजार आएं शराब प्रेमियों ने स्वागत किया। शराब दुकान सुबह 10 बजे से रात्रि 10 बजे तक शांतिपूर्वक ढंग से खुल रहा है। इस अवसर पर किसी भी अप्रिय स्थिति का समाधान करने प्रशासन के अधिकारी कर्मचारी पुरे समय तक मुस्तैद हैं।⬇️शेष निचे⬇️
(अपने क्षेत्र के कार्यक्रमों की प्रेस विज्ञप्ति-समाचार को इस व्हाट्सप नंबर पर 7000170507 पोस्ट करें) साथ ही आबकारी व पुलिस विभाग के अधिकारी असोगा में अवैध कच्ची शराब कारोबारियों पर भी गुप्तचर सुत्रो के माध्यम से कड़ी नज़र जमाएं हुए हैं। जिसके तहत विगत दिनों दो लोगों को कच्ची शराब व लहान के साथ पकड़ कर जेल भेज दिया गया है। जिससे कच्ची शराब विक्रेताओं के हौसले पस्त है, उनके चेहरे मुरझा हुए हैं और घरों में सन्नाटा पसरा हुआ है