तेज रफ्तार पिकअप और बाइक में टक्कर.. 1 नाबालिग की मौके पर मौत, दूसरे की हालत गंभीर

कोरबा : छत्तीसगढ़ राज्य के कोरबा जिले में तेज रफ्तार (हाई स्पीड) पिकअप ने बाइक सवार 2 नाबालिगों को अपनी चपेट में ले लिया। इस हादसे में एक नाबालिग की मौके पर ही मौत हो गई है, वहीं नाबालिग दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया है।

घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। मिली जानकारी के मुताबिक, दोनों दोस्त सुमित कुजूर (15 वर्षीय) और सुरेंद्र कुजूर (16 वर्षीय) बाइक में सवार होकर कहीं जा रहे थे। तभी लामपहाड़ गांव के पास एक मोड़ पर पिकअप वाहन ने बाइक को अपनी चपेट में ले लिया। दुर्घटना में सुमित (15 वर्षीय) की मौके पर ही मौत हो गई।

वहीं, इस हादसे में सुरेंद्र (16 वर्षीय) गंभीर रूप से घायल हो गया। मिली जानकारी के अनुसार, सुरेंद्र के पैर की हड्डी टूट गई है। सुरेंद्र को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। फ़िलहाल पिकअप चालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। यह हादसा कोरबा जिले के लामपहाड़ गांव के पास हुआ। आपके जानकारी के लिए बता दे कि, यह घटना लेमरू थाना क्षेत्र की है।

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।