कोरिया : जय बजरंग सेना छत्तीशगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष माननीय श्री लखन नायक जी , राष्ट्रीय संगठन मंत्री माननीय श्री ऋषि कुमार त्रिवेदी जी और जय बजरंग सेना के राष्ट्रीय महासचिव माननीय श्री मोहन यादव जी संगठन के राष्ट्रीय मंत्री माननीय श्री राजेद्र सिंह ठाकुर के अनुशंषा पर ” जय बजरंग सेना” के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय श्री नितिन उपाध्याय ने आज दिनांक 02 जनवरी 2024 को नियुक्ति पत्र जारी कर अनुराग तिवारी को कोरिया का महामंत्री नियुक्त किया है।
“जय बजरग सेना” एक संगठित हिन्दू ससक्त भारत के सिद्धांतों पर चलने वाला एक संगठन है आचार्य श्री पँ. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी मार्गदर्शन में गठित ” जय बजरंग सेना ” का लक्ष्य हिन्दू समाज को संगठित करने और भारत को शसक्त राष्ट्र बनाने और भारत को हिन्दू राष्ट्र घोषित किये जाने की मंशा को लेकर संगठित एक हिंदूवादी धर्मीक समाजिक संगठन है।
जिसका उद्देश्य भारत को हिन्दू राष्ट् बनाना है जन जन तक हिदुत्व के सन्देश को पहुचाना और हिन्दुओ को संगठित कर राष्ट्र प्रदेश और हिन्दू समाज और धर्म को ससक्त और मजबूत बनाना है कोरिया जिले के लोगो के बीच संगठन और हिंदुत्व का संदेश पहुचाने और हिन्दुओ को संगठित करने ताकि हमारा भारत एक हिन्दू राष्ट्र हो का बीड़ा सत्येंद्र शर्मा के कंधों पर संगठन ने सौपा है कोरिया जिला में हिंदुत्व जागरण का कार्य ” जय बजरंग सेना” अनुराग तिवारी के नेतृत्व में करेगी और संगठन के मूल सिधान्तो संगठित हिन्दू शसक्त भारत का लक्ष्य हासिल करेगी ।