सरपंच सचिव के द्वारा मनमानी ढंग से कराया जा रहा रोड का निर्माण :

सरपंच सचिव के द्वारा मनमानी ढंग से कराया जा रहा रोड का निर्माण :

कोरिया ग्राम पंचायत सोनहत में भ्रष्टाचार के हाथों चढ़ रहा विकास   उक्त सीसी रोड की मांग पिछले पांच वर्षों से ग्रामवासियों द्वारा किया जा रहा था परंतु पांच सालों में विकास पुरुष द्वारा झूठ का पुलिंदा पकड़ाया गया। अब भाजपा सरकार में सीसी रोड बन रहा है तो पंचायत के सरपंच सचिव के लापरवाही से रोड बनने से पहले खराब हो जा रहा है।रोड बनने के बाद एक दो दिन तक सड़क पर आवागमन प्रतिबंधित कर देना था लेकिन ऐसा न कर या बाईपास की व्यवस्था न देकर सड़क चालू रखा गया जिससे भारी वाहनों के सड़क पर चलने से सड़क छतीग्रस्त हो गया है। इस सम्बंध में स्थानीय ग्रामीणों की लगातार शिकायत मिल रही थी इस पर जानकारी मिलते ही विधायक के PA डॉ अक्षय त्रिपाठी उक्त सम्बंध ने इसकी सूचना मुख्य कार्यपालन अधिकारी सोनहत सहित SDM तहसीलदार को दी साथ ही लापरवाही करने वाले सचिव सरपंच के लापरवाही के खिलाफ कार्यवाही करने की बात कहीं मामले को तत्काल जाँच कर कार्यवाही करने का आश्वासन अधिकारी के द्वारा दिया गया और साथ ही नुकसान का जायजा लिया जाएगा । विधायक जनमानस के लिए सदैव तत्पर है ।

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।