बकरी पालन से महिला एव किसान समूह हो रहे हैं समृद्

संतोष देवांगन

केयर इंडिया एचडीएफसी बैंक परिवर्तन समग्र ग्रामीण विकास कार्यक्रम के तहत जीवको उपार्जन के लिए किसान महिला समूह को बकरी पालन योजना दिया जा रहा है जिसमें 11 बकरी महिलाओं के आर्थिकउत्थान हो सके गरीब की गाय कहे जाने वाले बकरी कृषि के अलावा अतिरिक्त आमदनी का और आज के समय में नगदी का व्यवसाय बकरी पालन बहुत अच्छी है।

उन्होंने बताया कि प्रोजेक्ट ऑफिसर प्रकाश सोलेकर ने समूह को बकरी पालन का ट्रेनिंग दिया ट्रेनिंग के दौरान महिला समूह को 10 गाँव मे सभी को मॉडल गोटसेट बनाने की सलाह दिया एवं बनवाया गया जिस बकरियों में बीमारी कम लगता है और साफ-सफाई अच्छे से हो सकता है।

बतादे की संस्था द्वारा आर्थिक उन्नति के कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं इस क्रम में डिघारी ,औसर ,सोरम ,कसही तेलीगुण्डरा ,गुजरा देवादा अरसनारा रगकठेरा खर्रा मैं बकरी वितरण किया विपिन बंछोर, दुलेश कुमार साहू, हेमकुमारी साहू, यशवंत कुमार साहू, लता यादव ,प्रिया वर्मा, प्रिया शर्मा, वर्षा वर्मा ,महेश कुमार साहू एवं ग्रामीण जन उपस्थित थे।

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।