दुर्ग/पाटन : पाटन के तरीघाट में घनी आबादी के साथ एक बड़ा जंगल भी मौजूद है। तरीघाट के जंगल में कई प्रकार के जंगली जानवर भी रहते हैं। बंदर ने पेड़ से दूसरे पेड़ में छलांग लगाते समय गिर जाने से बंदर बुरी तरह से घायल हो गया। जिसको लेकर समाजिक कार्यकर्ता खिलेश्वर सिन्हा ने वन विभाग को इस बात की तत्काल जानकारी दी।
जिस पर वन विभाग की टीम ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए उक्त घायल बंदर को इलाज के लिए भिलाई स्थित मैत्री गार्डन ले जाया गया, जहां पर बंदर का इलाज किया गया इलाज उपरांत उक्त बंदर को बस्ती गार्डन में ही रखा गया है। वन विभाग की टीम द्वारा तत्परता के दिखाने की वजह से उक्त जंगली जानवर की जान बच पाया। समाजिक कार्यकर्ता खिलेश्वर, भिना साहू वन विभाग के कर्मचारी यादव, वर्मा इनका विशेष सहयोग रहा।