अब्दुल क़दीर मनिहार बने मुस्लिम मनिहार समाज के जिला अध्यक्ष

राजनादगांव : वरिष्ठ समाजसेवी लागतार सामाजिक क्षेत्रों में ज़िम्मेदारी निभाने वाले बैंगल व्यापारी, फटाखा एशोसिएशन के अध्यक्ष अब्दुल क़दीर मनिहार को समाज के समाजिक पदाधिकारियो ने मुस्लिम मनिहार जमात के जिला अध्यक्ष पद पर नियुक्त किया है।
“अब्दुल क़दीर” मनिहार वर्तमान में मुस्लिम मनिहार समाज के प्रदेश उपाध्यक्ष व विश्व मानवाधिकार ( दुर्ग संम्भाग ) परिषद के कोषाध्यक्ष की जिम्मदारी भी संम्भाल रहे है।

अब्दुल क़दीर मनिहार ने कहा  मनिहार अपने पूर्वजों के पेशे की वजह से ही मनिहार या लखेर के नाम से जाने पहचाने जाते हैं। जिसे केंद्र व राज्य शासन ने भी मान्यता दे रखी है। जिसके अन्तर्गत मनिहार हर उस छूट का फायदा ले सकते हैं जो शासन ने मुहैय्या कराई है। चाहे वो एजुकेशन हो या हेल्थ व अन्य कोई। हम सब सक्रीय रूप से मनिहार बिरादरी के हर गतिविधियों में बराबर से शिरकत ( भागीदारी ) निभाते आ रहे हैं।

“अब्दुल क़दीर मनिहार ने कहा हमें कड़वे मीठे दोनों अनुभव से वास्ता पड़ा पर हमने पीछे मुड़कर कभी नही देखा। हम लगातार मनिहार जमात के संगठन को पूरा सहयोग करते आ रहे हैं  हमारा उद्देश्य  है, मुस्लिम मनिहार समाज एक मजबूत संगठन के रूप में अपने उद्देश्यों को पूरा करते हुए एक आला मुकाम हासिल कर सके, ताकि आने वाली पीढ़ी ( न्यू जनरेशन ) किसी अभाव में न जियें उनको एक पहचान एक अच्छा सामाजिक वातावरण मिले।

ताकि वे अपने दीनी व दुनियावी तालीम में अपनी योग्यता के अनुसार आला मुकाम हासिल कर सके, मनिहार समाज के पदाधिकारि एक साथ हिन्दुस्तान के कई राज्यों में मनिहार बिरादर के साथ मिलकर संगठित रूप से सामाजिक कामों को अंजाम दे रहे हैं। अब्दुल क़दीर मनिहार के अध्यक्ष बनने से हाजी रईस अहमद शकील, हाजी अनीश मनिहार, अब्दुल वहाब, अब्दुल रसीद, अब्दुल कलीम, हनीफ़ खान, अब्दुल हक़, शेख़ सज्जाद, शेख एजाज, अब्दुल वकील, अब्दुल शक़ील, शेख मोबिन अन्य ने हर्ष व्यक्त की। उक्त जानकारी मुस्लिम समाज के सैय्यद अफ़ज़ल अली ने दी।

राजनांदगांव से दीपक साहू की रिपोर्ट

Advertisement

 
ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।