रायपुर : टेकारी में स्थित कोलंबिया कॉलेज ऑफ फार्मेसी में कॉलेज के छात्र-छात्राओं द्वारा बड़े ही उमंग और उत्साह के साथ शिक्षक दिवस मनाया गया । पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन को याद कर उनके आदर्शो पर चलने का संकल्प लिया। वहीं इस मौके पर छात्राओं ने अपने गुरुजनों का आशीर्वाद लिया।
वहीं कार्यक्रम की शुरुआत सर्वप्रथम जनप्रगति एजुकेशन सोसायटी के डायरेक्टर किशोर जदवानी, एवं सेक्रेटरी हरजीत सिंह हुर्रा द्वारा डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के छाया चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित की गई। जनप्रगति एजुकेशन सोसायटी के डायरेक्टर ने अपने उत्बोधन में पूर्व राष्ट्रपति शिक्षाविद् डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जीवन के बारे में विस्तार से जानकारी दी, शिक्षक दिवस की बधाई देते हुए शिक्षक दिवस की महत्ता बताई एवं छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
इस अवसर पर जनप्रगति एजुकेशन सोसायटी के सेक्रेटरी हरजीत सिंह हुर्रा ने भी अपने विचारों को रखते हुए कहा कि, शिक्षक समाज की रीढ़ होते हैं। वे हमारे जीवन के द्वितीय गुरु होते हैं, जो हमें केवल पाठ्यक्रम का ज्ञान ही नहीं, बल्कि जीवन की सच्ची शिक्षा भी देते हैं। वे हमें सही और गलत का अंतर सिखाते हैं। वह हमें प्रेरित करते हैं। हमारे सपनों को पूरा करने के लिए मार्गदर्शन करते हैं। उनका समर्पण और मेहनत ही हमारे भविष्य की नींव है। हमारे शिक्षकों का योगदान अमूल्य है। वे हर दिन हमें जीवन की महत्वपूर्ण बातें सिखाते हैं। इस विशेष दिन ही नहीं बल्कि हम सभी को अपने शिक्षकों के प्रति सदैव आदर सम्मान करना चाहिए।
इस मौके पर छात्राओं द्वारा गाना भी गाये गए, और टीचर्स लोगो के मनोरंजन के लिए अनेकों खेल भी खिलाए गए। कार्यक्रम के दौरान कोलंबिया कॉलेज ऑफ फार्मेसी के शिक्षक खुशबू वर्मा, अल्का बघेल, मनोज वर्मा, प्रियंका विश्वकर्मा,भास्कर साहू मुकेश साहू, देववती पूरी,शैलेश प्रधान, हितेश भोई, निहारिका, दिव्या टिकारिया।