हाईटेंशन तार की चपेट में नाबालिग बच्चा, एम्स में भर्ती

रायपुर : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के चंगोराभाठा इलाके में नाबालिग बच्चा हाईटेंशन तार की चपेट में आ गया जिसकी वजह से बच्चा 50 प्रतिशत तक झुलस गया। घायल बच्चे को परिजनों ने एम्स अस्पताल लेकर गए है। परिजनों ने बताया कि दोपहर 4 बजे बच्चा घर के पास खेलते-खेलते हाईटेंशन तार की चपेट में आ गया।

जिसके बाद से इलाके में चीख-पुकार मच गई। घायल नाबालिग बच्चे का इलाज किया जा रहा है। वही दूसरी तरफ बच्चों की सुरक्षा के मद्देनजर विभिन्न मुद्दों पर जागरूक करने हेतु रायपुर पुलिस द्वारा, को ”हमर बेटी हमर मान” अभियान चलाया जा रहा है। इस मुहिम के द्वितीय दिवस में रायपुर पुलिस के महिला पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों द्वारा लगातार रायपुर जिले के स्कूलों में जाकर ”गुड टच, बेड टच” सायबर अपराध, सोषल मीडिया का सुरक्षित उपयोग, आत्म रक्षा एवं उन पर घटित होने वाले अपराधों के संबंध में बताया गया।

बच्चों के लिए निडर वातावरण बनाने बच्चों को अपराधों से बचने के उपाय बताना, कुछ होने पर पुलिस को आसानी से सम्पर्क करने प्रेरित करना, सोशल मीडिया को लेकर आवश्यक सावधानियों के बारे में बताकर बच्चों को जागरूक किया गया।

Advertisement

 
ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।