TI पर पैसा लेकर कार्रवाई नहीं करने का आरोप, जमकर हुई मारपीट

कवर्धा : पांडातराई थाना अंतर्गत वार्ड नं. 13 निवासी अजय और पवन कुम्भकार के दुकान और मकान को डरा धमकाकर दबंगों के द्वारा कब्जा करने का आरोप लगाया गया है। पीड़ित न्याय दिलाने सरकारी दफ्तरों की चक्कर लगा रहे हैं। लेकिन उसके बावजूद भी गरीबों की सुनवाई नहीं हो रही है।

एक साथ मिट्टी तेल अपने ऊपर डालकर पूरा परिवार एसपी ऑफिस के सामने कर लेगाआत्मदाह

पीड़ित पक्ष ने अपने छोटे-छोटे मासूम बच्चे सहित पूरा परिवार न्याय दिलाने एसपी ऑफिस पहुंचकर शिकायत की है। और साथ ही पीड़ित परिवारों ने शासन और प्रशासन को धमकी देते हुए यह कहा, न्याय नहीं मिलने पर सभी परिवार एक साथ मिट्टी तेल अपने ऊपर डालकर पूरा परिवार एसपी ऑफिस के सामने आत्मदाह कर लेगा। पुलिस इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच कराने और गरीब परिवारों को न्याय दिलाने की बात कर रही है।

शासन ने दोनों परिवारों को सन 2018 में आवासीय पट्टा भी दिया था। फिर उसी के पड़ोसी एक विशेष समुदाय होने का फायदा उठाते हुए दुकान और मकान का फर्जी रजिस्ट्री कराकर हड़प लिया। जिससे गरीब परिवार सड़क पर जिंदगी बिताने पर मजबूर हो चुके है। और साथ ही महिलाओं ने अपने दुकान और मकान में जाने की कोशिश की तो आरोपियों ने महिलाओं से अभद्र बात करते हुए मारपीट की।

महिलाओं के गले के पास आई चोट

मारपीट के दौरान महिलाओं के गले के पास चोट आई। जिसकी शिकायत पीड़ित परिवार ने पांडातराई थाना में की, लेकिन स्थानीय थाना प्रभारी ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया। पीड़ित परिवार का आरोप है कि, पांडातराई थाना प्रभारी पैसे लेकर दूसरे पक्ष को बचाने की कोशिश की कर रही है। और महिलाओं से मारपीट करने का धारा भी नहीं लिखी है। पीड़ित परिवार ने एसपी ऑफिस का दरवाजा खटखटाया और न्याय दिलाने की मांग की। इस मामले में पुलिस विभाग से संपर्क किया गया, लेकिन बयान देने से बच रहे हैं।

देखे वीडियो 

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।