जिप उपाध्यक्ष अशोक साहू एवं अन्य जनप्रतिनिधियों ने जताया माननीय मुख्यमंत्री जी एवं ओएसडी का आभार…
करन साहू की रिपोर्ट
दुर्ग/पाटन- पाटन विधानसभा क्षेत्र में गत दिवस खरीफ फसलों के लिए किसानों ने एक बार पानी दिलवाने की मांग स्थानीय जनप्रतिनिधियों के पास समक्ष रखी गई थी,जिसे तत्काल सज्ञान में लेते हुए अशोक साहू उपाध्यक्ष ज़िप,सभापति रमन टिकरिहा,दिनेश साहू,रूपचंद साहू,राजेश ठाकुर अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस,कमलेश नेताम ने माननीय मुख्यमंत्री जी के ओएसडी आशीष वर्मा जी को अवगत कर जल्द पानी छोड़ने का निवेदन किया था।
ओएसडी श्री वर्मा जी ने त्वरित कार्यवाही करते हुए तत्काल खरीफ फसल के पानी प्रदाय करने के कलेक्टर एवं सिंचाई विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए। वर्तमान स्थिति में सिपकोंहा माइनर में आखिरी टेल तक पानी पहुंचने से किसानों ने हर्ष व्यक्त करते हुए माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी, ओएसडी आशीष वर्मा, ज़िप उपाध्यक्ष अशोक साहू एवं अन्य जनप्रतिनिधियों का आभार एवं धन्यवाद ज्ञापित किया है।