गैंग ने किया ब्लेड से गले पर हमला, घायल हुआ युवक

कोरबा : मुड़ापार क्षेत्र निवासी युवक को कुछ युवकों के गैंग ने ब्लेड मारकर युवक को घायल कर दिया है। ब्लेड मारने वाले किसी लड़की को बाइक पर घुमाने को लेकर युवक से नाराज थे। प्रार्थी युवक विशाल ने मारपीट और ब्लेड से हमला करने की शिकायत मानिकपुर चौकी में दर्ज कराई। पीड़ित का आरोप है कि युवक पर हमला करने वालों को पुलिस ने चौकी में बुलाया जरूर पर कुछ देर बाद ही उन्हें छोड़ दिया।

ब्लेड के हमले से पीड़ित को सीने और शरीर के अन्य हिस्सों में चोटें आई हैं। पीड़ित के मुताबिक घटना को अंजाम देने में चार-पांच साथी मुख्य रूप से शामिल हैं। बाजार जाने के दौरान रास्ते में रुकवाया और मारपीट करना शुरू कर दी। मारपीट के दौरान युवकों का कहना था युवक के बहन को बाइक में बिठाकर घुमाता है, यह कहते हुए सीधे ब्लेड से हमला कर दिया।

युवको के हमले से पीड़ित के कुछ दोस्तों ने उसकी जान बचाई, खून से लथपथ मानिकपुर चौकी पहुंचकर पीड़ित ने शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने बाकायदा मारपीट करने वाले युवकों का नाम पूछा और बुलवाया भी, उसके बाद उसका मुलाहिजा कराया। परन्तु कार्रवाई न करके उसे मारपीट करने वाले बदमाशों के साथ समझौता करने दबाव बनाया और युवकों को छोड़ दिया गया।

विशाल ने बताया की युवती का नाम लेकर उस पर ब्लेड से हमला कर दिया, जबकि उसकी जानकारी में ऐसा कभी कुछ हुआ ही नहीं है।बहरहाल , पुलिस के उच्च अधिकारियों को इसकी सुचना मिलते ही चौकी प्रभारी को उचित कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं।

ताज़ा खबरे

Video News

"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है। 

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।