हरेली तिहार में नवागांव युवा संगठन द्वारा किया गया वृक्षारोपण

अभिषेक सेन: छत्तीसगढ़ के त्योहारों की शुरुआत हरेली पर्व के साथ किया जाता है ,समिति के अभिषेक सेन ने बताया कि इस अवसर में ग्राम पंचायत नवागांव में सार्वजनिक स्थानों में जैसे -श्मशान घाट, स्कूल मे नीम बरगद पीपल लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया लोगों ने छत्तीसगढ़ व्यंजन का आनंद लिया वहीं बच्चों ने गेड़ी चढ़कर उत्साह पूर्वक त्यौहार मनाया।

यह भी पढ़े “ख़ास खबर”  विजय हत्याकांड 18 जुलाई को, मगर अब तक रानीतराई थाने में रिपोर्ट दर्ज नहीं- आखिर क्यों..?

वृक्षारोपण से बना रहता है प्रकृति का संतुलन : 

हरेली , में वृक्षारोपण करते नवागांव-बी, के युवा संगठन

हमारे भारत हमारे देश भारत की संस्कृति के वर्म सभ्यता वनों में ही पल्लवित तथा विकसित हुई है यह एक तरह से मानव का जीवन सहचर वृक्षारोपण से प्रकृति का संतुलन बना रहता है वृक्षा अगर ना हो तो सरोवर नदिया में ही ना जल से भरी रहेगी और ना ही सरिता ही कल कल ध्वनि से प्रभावित होगी वृक्षों की जडो से वर्षा ऋतु की जल धरती के जल में धरती समाहित है।

यह भी पढ़े “ख़ास खबर” पाटन में अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद के सैनिकों ने मनाया ‘ कारगिल विजय दिवस’

कार्यक्रम में शामिल लोग :  अभिषेक सेन, गोपाल ठाकुर, मनीष कुमार, वासु मंडल, जीतेश्वर साहू,अभिषेक सोनवानी,डेमन जांगड़े,साहिल साहू ,साहिल ठाकुर, डोमेश्वर साहू, रितिक साहू ,मुरली विश्वकर्मा, तीरथ यादव मोनीष साह, रामेश्वर सेन,भीषम साहु, त्रिभुवन अटल,हरिशचंद साहु यमन कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।