भिलाई क्लब मे विदाई सम्मान समारोह का आयोजन किया गया

भिलाई इस्पात संयंत्र ऊर्जा प्रबंधन विभाग के वरिष्ठ कर्मी श्री एस एल चंद्राकर जी एवं श्री जी मनोहर जी को सुदीर्घ सेवा पश्चात् सेवानिवृत्त होने पर भिलाई क्लब मे विदाई सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।ऊर्जा प्रबंधन विभाग के महाप्रबंधक श्री एस के दशोरे ने कहा कि अपने जीवन का सबसे महत्वपूर्ण समय को समर्पित करने के योगदान को भिलाई इस्पात संयंत्र और हमारे साथीगण भूल नही पाएंगे ।

वहीं महाप्रबंधक श्री एस रमणी ने कहा कि आप लोगों ने हमेशा कंधे से कंधा मिलाकर काम किया है और अन्य कर्मचारी साथियो का हमेशा मनोबल बढा़कर बी एस पी मे अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है।वरिष्ठ प्रबंधक श्री यदुराज सर और श्री श्रीराम ध्रुव ने भी संबोधित करते हुए स्वस्थ रहने व दीर्घायु होने की शुभकामनाएं दीं।मंच संचालन श्री रामकुमार साहू ने किया तथा आभार प्रदर्शन गैस सेफ्टी वेलफेयर के अध्यक्ष श्री एस सुरेन्द्रा ने की।

इस अवसर पर ऊर्जा प्रबंधन विभाग के महाप्रबंधक श्री एस के दशोरे,श्री एस रमणी वरिष्ठ प्रबंधक श्री यदुराज,श्री श्रीराम ध्रुव प्रबंधक श्री पी एल देशमुख सोसायटी अध्यक्ष श्री एस सुरेन्द्रा वरिष्ठ कर्मी श्री राजेश पाण्डेय,श्री एच एल दूधकौरव श्री डी एस ठाकुर श्री टी एन जायसवाल श्री विनय देवांगन श्री पी एस राज श्री डी डी जाँन श्री व्ही के मैत्रेय श्री जी एल साहू श्री उत्पल बर्मन श्री बाल सिंग मंडावी सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी गण उपस्थित थे।

KARAN SAHU
KARAN SAHU
करन साहू कार्यक्षेत्र - पाटन ( छ.ग. ) "छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़"

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।