भूपेश सरकार ने अमलेश्वर को दिया नगर पंचायत का उपहार

CG-24-NEWS :- दुर्ग संभाग पाटन ब्लॉक एवं दुर्ग जिले की ग्राम पंचायत अमलेश्वर को नगर पंचायत का दर्जा मिल गया है, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने क्षेत्रवासियों की बहुप्रतीक्षित मांग को पूरा कर दिया है,ग्राम पंचायत अमलेश्वर को नगर पंचायत बनाने के लिये छत्तीसगढ़ राजपत्र में अधिसूचना प्रकाशित कर दी गई है,नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार ग्राम पंचायत अमलेश्वर की सीमाएं ही नगर पंचायत अमलेश्वर की सीमाएं होंगी इसी के साथ ही अब छत्तीसगढ़ राज्य में नगर पंचायतों की संख्या बढ़कर 113 हो गई है।

            राज्य सरकार ने इसे नगर पंचायत बनाने की प्रक्रिया पिछले साल शुरू की थीभूपेश सरकार ने अमलेश्वर को दिया नगर पंचायत का उपहार, 21जनवरी 2022 को प्रशासन ने नई नगर पंचायत के गठन की सूचना प्रकाशित कर लोगों से दावा आपत्ति मंगाया था,दावा-आपत्ति के लिए लोगों को 15 दिन का समय दिया गया था, फरवरी महीने में दावा-आपत्तियों पर सुनवाई की प्रक्रिया पूरी कर ली गई अब नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग ने अमलेश्वर नगर पंचायत के गठन की अधिसूचना को राजपत्र में प्रकाशित कर कानूनी रूप दे दिया है।

Advertisement

B. R. SAHU CO-EDITOR
B. R. SAHU CO-EDITOR
B.R. SAHU CO EDITOR - "CHHATTISGARH 24 NEWS"
ताज़ा खबरे

Video News

"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है। 

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।