नारायणपुर में 4 प्रधान आरक्षकों को मिला पदोन्नति

जिला नारायणपुर के 04 प्रधान आरक्षकों को सहायक उप निरीक्षक पद पर मिली विभागीय पदोन्नति, पुलिस अधीक्षक नारायणपुर सहित पुलिस महकमा ने दी बधाई…

बस्तर /आज दिनांक- 08.03.2022 को पुलिस अधीक्षक, कार्यालय, नारायणपुर में श्री सदानंद कुमार, पुलिस अधीक्षक, नारायणपुर, श्री ये.अक्षय कुमार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नक्सल ऑप्स, श्री नीरज चन्द्राकर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, नारायणपुर एवं सुश्री उन्नति ठाकुर, उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय नारायणपुर द्वारा श्री नंदलाल सोरी, श्री भागवत मरकाम, श्रीमती सोनबती मंडावी, श्री ईश्वरी दिवाकर को प्रधान आरक्षक से सहायक उप निरीक्षक के पद पर स्टार लगाकर विभागीय पदोन्नति दिया गया।



बतादे की दिनांक- 03.03.2022 को पुलिस महानिरीक्षक बस्तर रेंज, जगदलपुर द्वारा जिला नारायणपुर के 04 प्रधान आरक्षकों को सहायक उप निरीक्षक के पद पर विभागीय पदोन्नति आदेश जारी किया गया, जिसके परिपालन मे अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के शुअवसर पर 08.03.2022 को पुलिस अधीक्षक, कार्यालय, नारायणपुर में प्रधान आरक्षकों को विधिवत पदोन्नति दि गई।



वहीं पुलिस अधीक्षक नारायणपुर द्वारा सभी पदोन्नत अधिकारियों को बधाई व शुभकामनाएं देते हुए भविष्य में पुलिस विभाग एवं समाज के लिए उत्कृष्ट कार्य करने प्रेरित किया गया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक, कार्यालय, नारायणपुर में श्री सदानंद कुमार, पुलिस अधीक्षक, नारायणपुर, श्री ये.अक्षय कुमार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नक्सल ऑप्स, श्री नीरज चन्द्राकर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, नारायणपुर एवं सुश्री उन्नति ठाकुर, उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय नारायणपुर सहित पुलिस स्टॉफ उपस्थित थे।

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।