आरंग के मोखेतरा सरकारी राशन दुकान से चावल और शक्कर की चोरी, थाने में शिकायत दर्ज

रायपुर- सरकारी राशन दुकान में चोरी की वारदात सामने आई है. जिसकी शिकायत सेल्समैन ने आरंग थाने में की है. और पुलिस को बताया कि 394 बोरी चांवल, 6 बोरी 24 किलो शक्कर, 6 बोरी 25 किलो नमक स्टॉक शासकीय उचित मूल्य की दुकान मोखेतरा में रखा था। वही राशन कार्ड धारियों को मिट्टी तेल वितरण करने पश्चात बंद कर अपने घर चले गया।



सुबह सोसायटी जा कर देखा तो दरवाजा का ताला नहीं था कुंडी लगा हुआ था अंदर जाकर देखा तो 13 क्विंटल चांवल कीमती 1300/-रू0 एवं 3 क्विंटल 24 किलो शक्कर गायब थे. सेल्समैन की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. और जांच में जुट गई है

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है। 

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।