गरियाबंद जिले के 94 हजार किसानों को पीएम किसान अंतर्गत 16 वी किस्त में मिले 20 करोड़ 74 लाख रुपये

गरियाबंद। भारत के माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा दिनांक 28 फरवरी 2024 को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधी योजनांतर्गत 16 वी किस्त की राशि यवतमाल, महाराष्ट्र से जारी किया गया। इस क्रम में जिला – गरियाबंद के 94 हजार किसानो को 20 करोड़ 74 लाख रु. हस्तांतरित किया गया। इस अवसर पर राजिम कुंभ (कल्प) 2024 में वृहद स्वरूप में पीएम किसान उत्सव दिवस सह जैविक कृषि सम्मेलन का आयोजन किया गया l जिसमें जिले के समस्त विकासखंडों से 500 से अधिक कृषको ने भाग लिया। सम्मेलन में माननीय प्रधानमंत्री के कार्यक्रम का वेबकास्टिंग के माध्यम से कृषकों द्वारा अवलोकन किया गया । कार्यक्रम में मुख्य अतिथी के रूप में श्रीमती रेखा राजू सोनकर,अध्यक्ष नगर पंचायत राजिम, व विशिष्ट अतिथियों के रूप में मनीष हरित जिलाध्यक्ष किसान मोर्चा, भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश साहू, मण्डल अध्यक्ष कमल नारायण, पूर्व जिला अध्यक्ष भाजपा डॉ राम कुमार साहू, भाजपा मंडल उपाध्यक्ष मनोज देवांगन, सुश्री छाया राही शामिल हुये।

कार्यक्रम में राज्य स्तर से ए.बी. आसना प्रबंध संचालक छ.ग.राज्य बीज प्रमाणीकरण संस्था द्वारा कृषको के जैविक कृषि के विषय में विस्तृत जानकारी दी गई। उपसंचालक कृषि चंदन कुमार राय द्वारा समस्त अतिथियों का स्वागत उपरांत पीएम किसान योजना के विषय में विस्तृत जानकारी दी गई एवं जैविक खेती व फसल चक्र के महत्व पर जोर दिया गया। इस अवसर पर 05 कृषकों को पीएम किसान पंजीयन प्रमाण पत्र प्रदाय किया गया, 05 कृषको को जैविक कृषि के क्षेत्र के उत्कृष्ठ कार्य हेतु प्रमाण पत्र, 05 कृषकों को कृषक समृद्धि योजना अंतर्गत नलकूप प्रतिस्थापन हेतु अनुदान की राशि का डेमो चेक वितरण एवं पीएम मतस्य संपदा योजनांतर्गत 10 कृषकों को मछली जाल व आइस बॉक्स वितरण किया गया। कार्यक्रम में कृषि वैज्ञानिक डॉ.मनीष आर्य, ई.प्रवीण जामरे, तुषार मिश्रा, सहायक संचालक कृषि महेश पैकरा,नरसिंग ध्रूव, रमेश निषाद, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी बी.आर.साहू, बी.के.शाण्डिल्य,खिलेश्वर साहू व अन्य कृषि अधिकारीयों द्वारा जैविक कृषि तकनीक व अन्य विभागीय योजनाओं के विषय में कृषकों को जानकारी दी गई।

जैविक खेती के क्षेत्र में उत्कृष्ठ कार्य करने वाले कृषक हेमंत साहू ग्राम बिनौरी, फिंगेश्वर व राज कुमार साहू ग्राम जामलि वि.ख. छुरा द्वारा अपने अनुभव साझा किया गया। समस्त कृषको को पीएम किसान योजनांतर्गत 16 वी किस्त जारी होने की जानकारी दी गई साथ ही अवगत कराया गया कि कृषक गण पीएम किसान के वेबसाइट में Know Your Status में अपने पीएम किसान किस्तो की स्थिति देख सकते है। समस्त कृषक अपना E-KYC, लैण्ड सीडिंग व आधार सीडिंग हेतु अपनी नजदीकी C.S.C., कृषि कार्यालय व बैंक / पोस्ट आफिस से संपर्क सकते हैंl

"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के लिए किरीट ठक्कर की रिपोर्ट
"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के लिए किरीट ठक्कर की रिपोर्टhttps://chhattisgarh-24-news.com
किरीट ठक्कर "छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" संवाददाता

Advertisement

 
ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।