रायपुर : राजधानी रायपुर में अपराधों पर अंकुश लगाने, कानूनी व्यवस्था बनाए रखने के लिए और नागरिकों में सुरक्षा की भावना सुदृढ़ करने के उद्देश्य से पुलिस द्वारा विशेष अभियान चलाया गया है। पुलिस महानिरीक्षक राजधानी रायपुर रेंज अमरेश मिश्रा एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देश पर समस्त राजपत्रित अधिकारीयों के पर्यवेक्षण और पुलिस थाना प्रभारियों के नेतृत्व में 7 मई 2025 से 12 मई 2025 तक यह अभियान चलाया गया है। इस अभियान के तहत शहर के विभिन्न पुलिस थाना क्षेत्रों में गुंडा, बदमाश, निगरानी शुदा अपराधियों और धारदार हथियार लेकर घूमकर लोगों को भयभीत करने वालों के विरुद्ध सघन चेकिंग की गई है। जिस दौरान कुल 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनके विरुद्ध आर्म्स एक्ट के तहत वैधानिक कार्रवाई की गई है।
पुलिस का यह अभियान ऐसे लोगों के खिलाफ था जो धारदार हथियार लेकर खुलेआम घूमकर लोगों में डर और असुरक्षा की भावना पैदा कर रहे थे। अधिकारियों ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि इस तरह के अड्डेबाजों, गुंडा तत्वों और निगरानी बदमाशों की हर सप्ताह चेकिंग की जाए ताकि आपराधिक घटनाओं में प्रभावी रूप से कमी लाई जा सके राजधानी रायपुर पुलिस ने जनता से भी अपील की है कि यदि कोई व्यक्ति संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त दिखाई दे तो उसकी जानकारी शीघ्र पुलिस को दें। राजधानी रायपुर पुलिस की इस सतर्कता और शीघ्र कार्रवाई से शहर में सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक मजबूत बनाने की दिशा में एक ठोस कदम माना जा रहा है।