देवभोग : 74 वां गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर कार्यालय वनपरिक्षेत्र इन्दागांव(देवभोग) में ध्वजारोहण कार्यक्रम सम्पन्न श्रीमान छबिलाल ध्रुव,वनपरिक्षेत्र अधिकारी महोदय द्वारा ध्वजारोहण किया गया, एवम अधीनस्थ स्टॉफ द्वारा तिरंगे झंडे को सलामी दिया गया।
इस अवसर पर श्री दिनेशचंद्र पात्र सहायक परिक्षेत्र अधिकारी,श्री श्याम सुंदर वांदिले सहायक परिक्षेत्र अधिकारी गोहरापदर,श्री अश्वनीदास मुरचूलिया सहायक परिक्षेत्र अधिकारी देवभोग,श्री बिम्बाधर यदु सहायक परिक्षेत्र अधिकारी अमलिपदर, एवं अधीनस्थ समस्त फील्ड स्टॉफ़, श्री राजूलाल यदु एवं समस्त कार्यालयीन स्टॉफ,वन परिवार देवभोग के समस्त स्टॉफ उपस्थित रहे।