सुकमा जिले में अनुविभागीय अधिकारी ने 6 समाज के अध्यक्षों से सात जातिगत एवं सामाजिक संस्थाओं को सामाजिक भवन निर्माण हेतु शासकीय भूमि आबंटन के संबंध में चर्चा
तुलसी राम नाग
सुकमा- आज 20/10/2021 दिन बुधवार को समय 4:00 बजे संयुक्त बैठक आयोजित किया गया था। सुकमा जिला अनुविभागीय कार्यालय मैं एसडीएम साहब जिले के 6 समाज अध्यक्षों को कार्यालय में आमंत्रित किए थे जिसमें जातिगत एवं सामाजिक संस्थाओं को सामाजिक भवन निर्माण हेतु शासकीय भूमि आबंटन के संबंध में चर्चा किया गया था। जिसमें यादव समाज, कुम्हार समाज, हलबा समाज, बंगाली समाज और कलार समाज के अध्यक्षों के साथ उक्त संबंध में राय-परामर्श एवं चर्चा किया गया।
अनुविभागीय अधिकारी के माध्यम से निम्न बिन्दुओ पर चर्चा हुआ:
1, पिछड़े वर्ग में आने वाली जातियों को 10% (लगभग 15 डिसमिल का 31000/-) भुगतान और सामान्य वर्ग में आने वाली जातियों को 15% (लगभग 15 डिसमिल का 57000/-)भुगतान करने के लिये कहा।
2, पंजीकृत समाज को ही भूमि मिलेगा।
3, जल्द से जल्द भूमि के लिए राशि जमा करने के लिए कहा।
4, जिस जगह में सभी समाज के लिए भवन बनने वाला है उस भूमि का निरीक्षण कराएं।
सुकमा जिले के सभी ब्लॉक से रिपोर्टर की आवश्यकता है संपर्क करे 9406414023. पर इच्छुक अपना डिटेल पोस्ट करें