छत्तीसगढ़ में फिर कोरोना ब्लास्ट, 45 वर्षीय व्यक्ति की मौत, क्षेत्र में मचा हड़कंप

बिलासपुर : न्यायधानी बिलासपुर जिले में कोरोना का काल बनकर कहर बरपा रहा है। छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस के बढ़ते मामले टेंशन का सबब बन गया है। और कोरोना से फिर एक व्यक्ति की मौत हो जाने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। कोरोना से व्यक्ति की मौत की जानकारी सामने आने के बाद लोगों में दहशत का माहौल बन गया है।



न्यायधानी बिलासपुर जिले में कोरोना पोसिटिव 45 वर्षीय पुरुष की इलाज के दौरान मौत हो गई। जिसका इलाज निजी अस्पताल में चल रहा था। बताया जा रहा है की मृतक रतनपुर क्षेत्र के पोड़ी का रहने वाला है। वहीं इस घटना के बाद गांव में लोगों में कोरोना का  दहशत बन गया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, एक महीने पहले जिले में कोरोना से दूसरी मौत हुई है। और मृत व्यक्ति का कोविड नियमों के तहत अंतिम संस्कार किया जाएगा।



Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है। 

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।