किरीट ठक्कर, गरियाबंद : जिले के शासकीय विभागों में कार्यरत संविदा कर्मचारी , नियमितिकरण की मांग को लेकर आज से सामूहिक हड़ताल कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि प्रदेश के 28 जिलों के करीब 40 हजार संविदा कर्मी “छत्तीसगढ़ सर्व विभागीय संविदा कर्मचारी महासंघ , के बैनर तले आज से 5 दिवसीय सामूहिक हड़ताल पर बैठ गये है।
महासंघ के प्रांतीय अध्यक्ष कौशलेष तिवारी साथ ही जिला समन्वयक आशीष कुमार सिंह ने बताया कि प्रदेश में वर्तमान कांग्रेस सरकार बनने के चार साल बाद भी 2018 के चुनावी जन घोषणापत्र में किये नियमितिकरण के वादे और हमारी मांगो को पूरा नहीं किया गया है। जबकि मात्र 1 वर्ष का कम समय सरकार के पास शेष है।
महासंघ के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सिन्हा ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी ने स्वयं 14 फरवरी 2019 को अनियमित कर्मचारियों के मंच पर आकर कहा था कि इस वर्ष किसानों की मांगें पूरी की गई है,अगले वर्ष अनियमित कर्मचारियों की मांग पूरी करेंगे।
किन्तु अब तक वादा पूरा नही किया गया है ,और तो और संविदा कर्मचारियों के मानदेय में भी 4 साल से वृद्धि नही हुई है। जिसकी वजह से प्रदेश के संविदा कर्मचारियों में भारी आक्रोश व्याप्त है। प्रदेश सचिव श्रीकांत लास्कर ने कहा कि दीगर राज्यों में संविदा कर्मचारियों के भविष्य को लेकर ऐतिहासिक निर्णय लिये जा रहे हैं।
आगामी 26 जनवरी को यदि संविदा कर्मचारियों की मांगो के संबंध में सरकार उचित निर्णय नही लेती है तो 30 जनवरी से 54 विभाग में कार्यरत संविदा कर्मचारी अनिश्चितकालीन आंदोलन में जायेंगे। नगर के गांधी मैदान में आंदोलनरत संविदा कर्मचारी महासंघ के प्रवक्ता पतंजली मिश्रा ने बताया कि नियमितिकरण की मांग को लेकर 28 जिलो के 40 हजार से अधिक संविदा कर्मचारी आज से प्रारम्भ हड़ताल में समम्मिलित हुये है।