गोहरापदर मंडल में निकाली 30 कि.मी. ‘बाइक तिरंगा’ रैली

✍️ जिला प्रमुख सैयद बरकत अली के साथ मैनपुर संवाददाता हेमचंद नागेश की रिपोर्ट 

गोहरापदर : भारत को आजाद हुए यूं तो 75 वर्ष होरहा है परंतु आज तक ऐसा देशभक्ति का लहर देश में देखने को नहीं मिला था जब से माननीय नरेंद्र मोदी भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री बने हैं तब से आजादी के परवाने को दिल खोल कर के याद करते हुए उनके प्रेरणा उनके स्मृतियां उनके सहभागिता एवं उनके अविस्मरणीय छवि को नित्य प्रति याद किया जा रहा है । माननीय प्रधानमंत्री के नेतृत्व में संपूर्ण भारत में आजादी के अमृत महोत्सव एवं 75वीं वर्षगांठ मनाने के लिए देश भक्ति से ओतप्रोत हो चुका है भारतीय जनता पार्टी के एक अभूतपूर्व कार्य जिसमें ना सिर्फ पार्टीगत बल्कि आम आदमी को जोड़ते हुए भी प्रत्येक व्यक्ति के मन में राष्ट्रभक्ति, सेवा ,प्रेम, उत्साह त्याग, बलिदान की भावना को जगाते हुए तिरंगा को प्रत्येक घर में फहरा के आजादी के अमृत महोत्सव को सफल बनाने की योजना बनाई गई है ।

यह निश्चित ही माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के कार्यकाल का एक स्वर्णिम योजना है,जिसमें प्रत्येक व्यक्ति को यह सहभागिता सुनिश्चित करने का शुभ अवसर प्राप्त हो रहा है प्रत्येक व्यक्ति के मन में तिरंगा के प्रति सम्मान और राष्ट्र के प्रति प्रेम ,उत्साह देखने को मिल रहा है। एक प्रकार का यह भावना सभी मतांवलियों के सभी वर्गों के अपने अपने झंडे को वरीयता देने के क्रम से ऊपर उठकर तिरंगा झंडा को जो भारत राष्ट्र का सर्वोच्च प्रतीक जो राष्ट्र के अस्मिता सुख शांति समृद्धि के प्रतीक है उनके प्रति लोगों के मन में निष्ठा, प्रेम ,उत्साह का भाव जगाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई जा रहे हैं।             इसी तारतम्य में जिला गरियाबन्द भाजपा युवा मोर्चा के नेतृत्व में गोहरापदर मंडल में पदयात्रा सहित 30 किलोमीटर बाइक रैली तिरंगा झंडा को हाथ मे लहराते हुए तथा 30 बूथ में जाकर के हर घर तिरंगा घर-घर तिरंगा के नारों को बुलंद करते हुए आजादी के 75 वर्ष गांठ एवं अमृत महोत्सव को निष्ठा एवं ईमानदारी तथा हर्षोल्लास के साथ मनाने के लिए प्रेरित किया गया ,निश्चित ही यह कार्यक्रम एक सफल कार्यक्रम की ओर अग्रसर है आने वाले दिनों में प्रत्येक व्यक्ति चाहे विद्यार्थी हो, चाहे युवा हो, चाहे किसान हो, मजदूर हो ,चाहे महिला हो, चाहे नौजवान हो ,चाहे फौजी हो ,चाहे कर्मचारी हो ,भारत के राष्ट्रीय ध्वज के प्रति सम्मान का भाव और ज्यादा बलवती होगा। झंडा फहराने के कानून में माननीय प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में परिवर्तन किया गया है ताकि निष्ठा और ईमानदारी से राष्ट्रीय ध्वज को सभी वर्गों से सम्मान मिल सके एवं इस पहल को सबके हृदय में बसाने लिए एक महत्वपूर्ण कदम माना जारहा है।

भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ता बाइक रैली एवं विद्यालय घर घर संपर्क करके हर घर तिरंगा फहराने प्रेरित कर राष्ट्रीय ध्वज वितरण किया यह यात्रा गोहरापदर नगर से प्रारम्भ होकर छैलडोगरी होते हुए झरगांव,तेतेलखुंटी,गुरजीभाठा (टी)बजाड़ी,चलनापदर,गुड़भेली,चिचिया,बरबाहली से गोहरापदर तक निकाली गई। भारत माता की जय,विश्व विजयी तिरंगा प्यारा,वंदे मातरम जैसे ओजपूर्ण नारों से संपूर्ण वातावरण गुंजायमान हो गया,बाइक रैली में पूर्व संसदीय सचिव गोवर्धन मांझी,जिला महामंत्री पुनीतराम सिन्हा,भाजयुमो जिलाध्यक्ष योगीराज माखन कश्यप,मंडल अध्यक्ष गुरुनारायण तिवारी,महामंत्री व्दय तानसिंह मांझी,मोहित यादव,पि.व.मोर्चा जिला महामंत्री जयराम साहू,स्वच्छ भारत अभियान जिला संयोजक भोजराज सिन्हा,तिरंगा यात्रा प्रभारी एवं भाजयुमो जिला सह-मिडिया प्रभारी आयुष दुबे,पिछड़ा वर्ग मंडल अध्यक्ष लंबोदर साहू,भाजयुमो मंडल अध्यक्ष गोवर्धन मरकाम,अल्पसंख्यक मोर्चा मंडल अध्यक्ष शलाबुद्दीन शेख,राजेन्द्र यादव,खीरसिंह पुजारी,कीर्तन यादव,रूपसिंह मरकाम,दीपक सागर,शेखर यादव,मकरध्वज साहू,भूतेश्वर साहू,डॉ.रामदास मानिकपुरी,शिवराज सिंह यादव, गुनसागर यादव,रोहित नागेश,नेमराज सिन्हा,धनीराम सिन्हा,सोनसाय यादव,अमरलाल यादव, जयराम नागेश,रघुनाथ यादव,सुरेंद्र दास,रोहित नागेश,उमरिया नागेश,आदि भाजपा के कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।

VIKRAM NAGESH
VIKRAM NAGESH
विक्रम कुमार नागेश ( जिला संवाददाता) सैयद बरकत अली (जिला ब्यूरो) कार्यक्षेत्र - गरियाबंद

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।