सुकमा : छत्तीसगढ़ राज्य में नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षाबलों को लगातार कामयाबी मिल रही है। इसी कड़ी में आज सुकमा जिले में नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत सक्रिय 2 इनामी सहित 3 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है। बताया जा रहा है कि , आत्मसमर्पण करने वाले दो नक्सलियों पर 2-2 लाख, कुल 4 लाख रुपये का इनाम घोषित था।
वहीं इन सभी आत्मसमर्पित नक्सलियों ने छत्तीसगढ़ शासन की “छत्तीसगढ़ नक्सलवाद उन्मूलन एवं पुनर्वास नीति” और “नियद नेल्ला नार” योजना से प्रेरित होकर मुख्यधारा में लौटने का निर्णय लिया। नक्सलियों को आत्मसमर्पण के लिए प्रेरित करने में डीआईजी ऑफिस सुकमा, आरएफटी (रेपिड फोर्स टीम), और 151वीं वाहिनी सीआरपीएफ की बड़ी भूमिका रही। वही आत्मसमर्पण के लिए प्रेरित करने में डीआईजी, आरएफटी (रेपिड फोर्स टीम), और 151 वीं वाहिनी सीआरपीएफ की बड़ी भूमिका रही।