दुर्ग/ आज 21 जून अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर नेहरू युवा केंद्र दुर्ग के तत्वाधान में आयोजित आज 8 वे अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर शास. उ. मा. विद्यालय बोरसी के प्रांगण में योगाभ्यास एवं ध्यान का विशाल आयोजन किया गया जिसमे लगभग 250 युवा साथी व बच्चो ने मिलकर प्रोटोकॉल के साथ योगाभ्यास किया ।
साथ ही नेहरू युवा केंद्र दुर्ग से संबद्धता प्राप्त युवा मंडल युवाशक्ति संगठन, बोरसी एवं जीविका यूथ क्लब द्वारा शास. उ. मा. विद्यालय बोरसी में 6 दिवसीय निःशुल्क योग शिविर का आयोजन किया गया जिसका समापन विश्व योग दिवस पर आज विशाल योगाभ्यास कर किया गया । आज के विशाल योगाभ्यास में मुख्य अतिथि के रुप में श्री अरुण वोरा जी (विधायक दुर्ग) , श्री धीरज बाकलीवाल जी (महापौर दुर्ग ), श्रीमती गायत्री साहू (पार्षद वार्ड 52) , श्री पोषण साहू( समाजसेवी) , शामिल थे ।
उक्त आयोजन में योग प्रशिक्षक के रूप में श्री मेघेश सोनी जी (योग प्रचारक जिला दुर्ग) , श्रीमती सरिता साहू जी , एवं श्री गोपीराम साहू जी द्वारा निःशुल्क योग प्रशिक्षण दिया गया । योग दिवस के आयोजन पर आयोजक नेहरू युवा केंद्र के जिला युवा अधिकारी श्री नितिन शर्मा जी , श्रीमती आरती मिश्रा जी (लेखापाल ने. यू. केंद्र) , श्री यादवेंद्र साहू जी जिला समन्वयक ने.यू.के. , एवं नेहरू युवा केंद्र की टीम उपस्थित रहे ।सहयोगी के रूप में युवा मंडल युवाशक्ति संगठन ,बोरसी के अध्यक्ष प्रशांत साहू , चाणक्य साहू, कन्हैया साहू , सुशील साहू, सुरेंद्र साहू, मनीष पटेल, मनीष साहू , कुलेश्वर साहू ,भूपेंद्र , युवराज , विजय , मेष कुमार , वेदप्रकाश , पीयूष , हर्ष साहू , बसंत साहू, कुलेश्वर एवं अन्य युवासाथी व जीविका यूथ क्लब की अध्यक्षा श्रीमति ललेश्वरी साहू एवं सभी युवतियां व शासकीय स्कूल के सभी प्रचार्यगन एवम वार्डवासी उपस्थित रहे ।